Sugandha Mishra ने Wedding के बाद ही ससुराल में दिखाए अपने तेवर, FUNNY VIDEO VIRAL | Boldsky

2021-05-04 123

'द कपिल शर्मा शो' के सिंगर और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और कॉमेडियन और एक्टर संकेत भोसले हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों ने बीते महीने 26 अप्रैल को सात फेरे लिए। शादी के बाद ही नई दुल्हन सुगंधा ने पति को अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सुगंधा का बदला अंदाज देख संकेत हक्के बक्के रह जाते हैं।

#SugandhaMishraFunnyVideo #SugandhaSanketAfterWedding